#france
#collioure
#holidays
#beach
#travelgoals
Paris, Eiffel Tower, French Riviera, Provence, Loire Valley, French cuisine, Wine tasting, Châteaux, Côte d’Azur, Normandy, Alsace
L, Disneyland Paris, Skiing in the Alps, Mont Saint-Michel, Bastille Day, Bordeaux, Lavender fields, Mediterranean beaches, Nice Carnival, Gourmet food tours, Mediterranean coast, Catalan culture,Château Royal de Collioure,Notre-Dame-des-Anges Church,Fauvism art,Historic town,Collioure beaches,Anchovies,Vineyards,Fort Saint-Elme, Coastal path (Sentier du Littoral),Pyrenees mountains,Quaint streets,French Riviera,Summer festivals, Painters, inspiration, Local markets, Harbor, Hiking trails, Sea views
1. Vacation
2. Travel
3. Destination
4. Getaway
5. Adventure
6. Relaxation
7. Resort
8. Beach
9. Mountain
10. Sightseeing
11. Road trip
12. All-inclusive
13. Family trip
14. Honeymoon
15. Weekend break
16. Cultural experience
17. Holiday package
18. Festivities
19. Traditions
20. Seasonal events
अस्सलाम वालेकुम कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद है आप लोग ठीक होंगे मैं भी अल्हम्दुलिल्लाह ठीक हूं अनदर लॉग के साथ आपके साथ हाजिर हूं आज हम जा रहे हैं फ्रांस फ्रांस जाने का प्रोग्राम कैसे बना यह हमारा अचानक प्रोग्राम बना रात को बना और सुबह हम निकल पड़े फ्रांस के लिए क्योंकि हमने स्पेन में स्टे किया है स्पेन ही आने का इरादा था आपने मेरे लास्ट लॉग्स देखे होंगे लेकिन स्पेन में हमें बहुत ज्यादा मजा नहीं आ रहा था हम बोर हो रहे थे तो हमने सर्च किया तो फ्रांस की जो है साउथ साइड बार्सिलोना अगर आप आए हैं तो वहां से करीब है हम ब्लेस रुके थे ठीक है और ब्लेन से यह जो फ्रांस की साउथ साइड है य तकरीबन र 20 मिनट पर थी ड्राइव प ठीक है तो हमने सोचा इतना ज्यादा तो नहीं है तो चले चलते तोय हम यहां पहुंच गए जी और बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था एक डी हो गई हमारे साथ हमारा बच्चा घूम गया य च आगे कंप्लीट बलग में आपके साथ सारा शेयर करती हूं कि किस तरह हमने यूरा बचा गुम हो गया और हमने उसे कैसे ू पार्किंग हमें थोड़ी मुश्किल मिली थी बीच यहां पर बहुत ही खूबसूरत और फेमस बीच है और वहां हमने सारा देखा सर्च किया पार्किंग फुल थी टोटली फुल थी वेदर बहुत अच्छा था सनी था तो फिर ये हमें थोड़ी पार्किंग मिली दूर हमने यहां पर खड़ी कर दी यहां से हम पैदल जा रहे हैं बीच की तरफ एक खूबसूरत सा बीच है और वहां बोटिंग कर सकते हैं वहां श भी है ठीक है टूरिस्ट की बहुत अच्छी प्लेसेस भी है मतलब य पूरा जो इलाका है ना यह बहुत ही खूबसूरत है आप बाय बक अगर इसको पूरा विजिट करें ना तो यह जबरदस्त जग हाइकिंग की भी प्लेस थी बहुत सारी थी बच्चे मतलब अगर आएंगे तो बहुत एंजॉय करेंगे जहां हमने गाड़ी पार्क की वहां से चलते वत हमें तकरीबन 15 मिनट लगे 10 टू 15 मिनट लगे हम बीच तक पहुंचते पहुंचते और यह देखिए इस तरह से छोटी छोटी गलियां थी ठीक है मार्केट भी थी गलिया भी थी थे मतलब आप कहीं घूमने फिरने आए हो तो डेफिनेटली आपको बाय वॉक थोड़ा सा वो एरिया जरूर घूमना फिरना चाहिए तभी पता चलता है कि यह किस तरह का है देखिए हर कंट्री का एक अपना जो है वो टैटम होता है एक अपनी ही ब्यूटी होती है अपना स्टाइल होता है और फ्रांस का थोड़ा सा स्पेन से डिफरेंट था जैसे बॉर्डर क्रॉस किया ना मैंने फर्स्ट टाइम किसी कंट्री का बॉर्डर ऐसे क्रॉस किया तो वो फीलिंग ही डिफरेंट थी और टोटली दोनों कंट्रीज में डिफरेंस मुझे नजर आ रहा था ये देखिए ये हम बीच प पहुंच गए हैं ये इनका खूबसूरत सा बीच है ये इतनी खूबसूरत जगह थी कि जितनी यहां पर कैप्चर नहीं हुई है देखिए मैंने मतलब मैंने ना वीडियो भी इतनी नहीं बनाई ऑनेस्टली मैंने खूब एंजॉय किया मैंने कहा मैं खुद देखूं मजे करूं अपने बच्चों के साथ फैमिली के साथ और यहां पर हमने आराम से बोटिंग भी की जिसकी एक पूरी वीडियो में आप लोगों के साथ नेक्स्ट ब्लॉग में शेयर करूंगी और बोटिंग भी की हमने केव भी देखी सी साइड प भी गए बीच साइड भी गए बहुत फन किया हम लोगों ने बहुत अच्छा खूबसूरत जगह है अगर आप लोग विजिट करना चाहे साउथ साइड ऑफ टाइटल में आप नाम देख सकते हैं इनके बड़े मुश्किल मुश्किल नाम है तो गलत बोलने से बेटर है मैंने कहा टाइटल में लिख दो कोलिर कोलिर शद नाम था पढ़ सकते आप अगर मैं गलत बोल रही तो मजाक नहीं उड़ाना क्योंकि ये मेरी कंट्री नहीं है इनके नाम मुश्किल है ठीक है इन्ह हमारी जबान नहीं आती हमें इनकी नहीं आती हिसाब बराबर इसमें मजाक वाली कोई बात नहीं तो अच्छा की जो बोट थी ना उसकी प्राइस भी बहुत ज्यादा महंगी नहीं थी मतलब ठीक थी मेरा ख्याल है 50 यरो लगे थे हमारे पांच लोगों के और तकरीबन 30 मिनट का हां जी बोट का था जो था टूर ये देखि यहां से चलते जाए आप वॉक करें पूरा लंबा राउंड है आप जितना लगा सकते हैं उतना राउंड लगाए बैठना है आप आराम से बीच प बैठ जाइए दूसरी तरफ सारी मार्केट है आप मार्केट घूमे फिरे खाए उससे आगे जितना चल सक मतलब पूरा दिन आप यहां गुजार सकते हैं अगर आप में चलने की हिम्मत है तो आप एक अच्छा डे आउट कर सकते हैं लेकिन अपने डे आउट के साथ-साथ अपने बच्चों का ख्याल रखें हमारे साथ ये हुआ कि हम ये देखि थोड़ा घूम फिर के खा पी के हम वापस आए आके हम बैठे हम सर्च कर रहे थे कि अब हमें कहां जाना है क्योंकि है और हम उठे हैं वहां से हम आगे चलने लग गए मुझे लगा google2 चलने के बाद मैंने पूछा कि छोटा नहीं नजर आ रहा कहां है आपके साथ था तो उन्होंने कहा नहीं वो तो तुम्हारे साथ था और बस इसके बाद हमने कोई तीसरी बात नहीं की हमने दौड़ लगाई वहां से एक ने दाएं तरफ और दूसरे ने बाएं तरफ के ढूंढे बच्चा किधर है बस आप यकीन नहीं कर सकते मतलब इतनी स्पीड से ना कभी मैं लाइफ में नहीं भागी मेरे पांव का प्रॉब्लम है मेरी टांग का प्रॉब्लम है और मुझे कोई होश नहीं थी वो दौड़ लगाई कि मेरे हस्बैंड भी वहां से बोल रहे परेशान हो रहे टांग तुम्हारी टूट जाएगी और वो भी बेचारे एक तरफ को भागे और हमने मतलब हार्डली दो से तीन मिनट के अंदर नजर आ गया कि वो जा रहा है मतलब छोटी-छोटी गलियां थी ना वहां से गुजर रही थी तो एकदम सब गलियों की तरफ नजर थी और देखा कि दूसरी तरफ जा रहा है दौड़ लगाई पीछे और उसका भी रो रो के बुरा हाल था वो जैसे नहीं कहते मेले में बच्चे गुम हो जाते हैं सुनते थे हम वही हाल वही एक्सपीरियंस किया और यकीन करें इस पांच मिनटों में जान निकल गई थी और जब वो मतलब मिला बच्चा हमें तो उसका भी रो रहा है बुरा हाल पूरी चीक्स उसकी आंसुओ से भरी हुई और उसको देख के ऐसे मतलब मैंने साथ लगाया था उसकी धड़कन इतनी तेज थी जैसे मतलब मैं नहीं बता सकती कि वो वो मैं नहीं भूल सकती मैंने इतना अल्लाह का शुक्र अदा किया कि या अल्लाह शुक्र है मिल गया अगर खुदाना ख्वा स्ता मिस अप हो जाता हालांकि मेरे हस्बैंड कहते हैं बड़ी सिक्योरिटी होती है इन कंट्रीज में फिक्र ना करो देखो जगह-जगह पुलिस खड़ी है कहीं भी नहीं जाना था इसने मिल जाना था पर आइंदा ऐसी गड़बड़ नहीं करनी है मुझे डांट नहीं पड़ी अल्हम्दुलिल्लाह पहली दफा वरना ऐसा कोई मेस हो जाए तो मेरे मिया तो मेरा कुचु ही बना दे मतलब बच्चों के मामले में वो क्रेजी है कि उनका बच्चों का काम इधर से उधर हो जाए तो मेरी शामत आ जाती है कि मेरे ब पहले तो मुझे डान नहीं पड़ी मुझे डान नहीं पड़ी मैं इसी में खुश थी शुक्र है बच्चा भी मिल गया और मेरी भी बचत हो गई मुझे डनी पड़ी और बच्चा भी ऐसे था जैसे मेले में एकदम घूम जाता है और उस बेचारे को भी समझ नहीं आ रही थी हुआ क्या है और ममा और वो साथ लग गया काम डाउन किया हमने उसे शुक्र अदा किया अल्लाह का और थोड़ी देर हम बैठे पा 10 मिनट और फिर हम आगे को निकले और बस कस के उसका हाथ पकड़ लिया कि अब नहीं छोड़ना भाई तुम किधर जा रहे हो तुमने आज क्या किया हमारे साथ र गलती पेरेंट की होती है बच्चे बचारे की क्या होती है लेकिन पता है हम ला परवा पेरेंट्स नहीं है मतलब हमने हमेशा बच्चों को ख्याल रखना हर पेरेंट करता है लेकिन मेरे हस्बैंड थोड़ वहमी है इन मामलो में हर वक्त उनकी नजर होती है वो हर वक्त मुझे मतलब य करेक्ट करते रहते हैं तुमने य सही नहीं किया बच्चों के लिए वहा सही नहीं कि य नहीं कि वो नहीं कि मतलब ह उनकी नजर होती है तो मैं काफी रिलैक्स होती हूं इनको मतलब ने नजर रखनी ही रखनी है मतलब मैं नहीं भी रखूंगी तो इन्होने तो देखना ही लेकिन जब कोई बुरा वक्त आता है या कोई मिस अप होना होता है तो आपकी अकले सारी धास चलने चली जाती है तो वो हमें पता ही नहीं लगा उस टाइम क्या बना लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह ये शुक्र हुआ कि पाच मिनट के अंदर अंदर सब सॉल्व हो गया और वो पाच मिनट मैं नहीं एक्सप्लेन कर सकती कि क्या एक्सपीरियंस था क्या फीलिंग थी और कितना मुश्किल वक्त था शुकर अल्हम्दुलिल्लाह कहते देखा नजर लग गई लग गई ना नजर हो गया ना हमारा काम खराब लेकिन नजर भी बरहक है लेकिन इसमें तो हमारी अपनी गलती थी कोई नजा नुजा नहीं होती हम खुद जो है वो थोड़े लापरवाह हो जाते हैं छोटा है बच्चा अभी पा साल से भी छोटा है तो जाहिर उसका हाथ पकड़ के ही चलना था जो हमसे गलती हो गई मैंने सब घर भी नहीं बजया क्योंकि घर से भी ब डन पड़नी थी आके आराम से मैंने महीने बाद ये बात घर वालो को बता हमारे साथ क तो ये देखिए इनकी ये छोटी सी बोट की राइड की मैंने वीडियो शेयर की है इंशाल्लाह कंप्लीट जो है वो मैं आपके साथ शेयर करूंगी फ ब्लॉग में और इतनी मतलब ये खूबसूरत जगह थी ना मैं मतलब अब मैं वीडियो देख रही हूं तो मुझे लग रहा है ये वैसा नहीं है जैसा था बहुत ही खूबसूरत था अल्हम्दुलिल्लाह और बड़ी अच्छी जगह थी एक्सपीरियंस करने के लिए फिर बस हमने बोट से निकले तो हम चले आइसक्रीम के लिए फिर हमने यहां पर थोड़ी शॉपिंग की बहुत बड़ी मार्केट थी बहुत ही ज्यादा बड़ी मार्केट थी चीजें काफी महंगी भी थी लेकिन अच्छी क्वालिटी की थी चाइना का माल नहीं लग रहा था क्योंकि स्पेन में जितनी टूरिस्ट जगह पर हमने चीजें देखी है ना वो सारी चाइना का माल था ऑनेस्टली सारी की सारी ना मतलब बंदा कहे कि क्या पैसे वेस्ट करने है लेकिन बच्चे जब आते हैं तो बच्चों को होता है हमने तो बस लेके जानी है चीज क्योंकि हम तो आए किसी और कंट्री और यहां की तो ये शायद सगा है हम भी जब बच्चे थे ऐसे ही करते थे लेकिन अब हमें समझ आई है कि नहीं ये टूरिस्ट वाली जो जगह होती है ना ये बस लूट र होते है तो यह मेरा ख्याल है सेकंड या थर्ड कॉर्नर पर जो आइसक्रीम की शॉप ना ये बहुत जबरदस्त आइसक्रीम बहुत अच्छी थी पोशन भी काफी बड़े थे हमने खूब एंजॉय किया यम्मी से आइसक्रीम खाई और उसके बाद जो है हमने डिसाइड किया कि चले जी चलते हैं एक और जगह थी जो रिकमेंड की गई थी यहां से 40 मिनट ी नेक्स्ट लग में मैं आप लोगों के साथ आने वाले लग में शेयर करूंगी वो बहुत अच्छी थी वो भी बहुत अच्छी थी ठीक है और उसका सिटी सेंटर बहुत अच्छा था और मतलब शॉपिंग एरिया आने वाले ब्लॉग में आप देखिएगा तो जो भी स्पेन में आए हैं और उनके पास टाइम है और वो यह सोच रहे हैं कि कहां जाए तो आप फ्रांस निकल जाए इतना दूर नहीं है आप गल करें देखें अगर आप ब्लेस या उसके आसपास या बार्सिलोना के आसपास जहां रुके हैं वहां से आप गल कर सकते हैं के कोलिर जो है फ्रांस में वो किस तरफ है वहां से आपको डिस्टेंस पता चल जाएगा आप बाय रोड आराम से आ सकते हैं हम बाय रोड आए थे और जो दोनों दोनों कंट्रीज का बॉर्डर होता है ना सीरियसली मैं फर्स्ट टाइम हम इंडिया और पाकिस्तान का बॉर्डर ही सुनते रहते हैं अच्छा जी ऐसे है वैसे है मैंने फर्स्ट टाइम देखा आप लोगों ने शायद देखा हो भाई मैंने तो फर्स्ट टाइम देखा क्योंकि बाय एयर हमेशा किया है हम लोगों ने ट्रेवल और यह फर्स्ट टाइम हम लोगों ने बाय रोड ट्रेवल किया है तो इस दफा मैंने बहुत नई चीज एक्सपीरियंस की और आने वाले अभी हम फिर प्लान कर रहे हैं जाने का तो उसमें भी हम सोच रहे हैं बाय रोड जाए क्योंकि मजा आया जहां मर्जी आप रुक जाते हो जहां मर्जी आप अपनी मर्जी से गाड़ी रोक लेते हो ठीक है ना क्योंकि जब हम कराते थे बायर आते थे और फिर हम ट्रांसपोर्ट यूज करते थे टैक्सी यूज करते थे तो उसम तो आप नहीं रुक सकते अपनी मर्जी से तो इसमें तो बड़े मजे से आप गाड़ी पार्क करो खूब मजे करो यह देखि इनके क मह बय थोड़ी देर हमने बी साइड प रुकते है और थोड़ी सी गपे शे लगाते हैं रेस्ट करते हैं और फिर हम नेक्स्ट बस पाच से 10 मिनट ही बैठे थे और बच्चे कहां बैठने देते हैं बच्चों ने कहा चले जी हम बोर हो गए आगे को निकले अब अम्मा अब्बा तो बैठ ही गए हैं तो फिर हमने अपना सफर कर दिया जी स्टार्ट और अब हम जा रहे हैं फ्रांस की अनदर सिटी में और वहां जाकर नेक्स्ट ब्लॉग आपसे मैं शेयर करूंगी अपना बहुत ज्यादा ख्याल रखिएगा दुआ में याद रखिएगा और मेरे ब्लॉग को अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर कीजिएगा टेक केयर अला हाफिज

1 Comment
OMG suhkar bacha mill gia All save ❤