Search for:

आवश्यक सामग्री – Ingredients for French fries

आलू
तेल
कॉर्नफ्लोर
नमक

बनाने की विधि – How to make French Fries
आलू को पीलर की सहायता से छील लीजिये और धोकर पानी में डाल दीजिये.

छिले आलू को आयताकार लम्बे टुकड़ों में काट लीजिये.
जब आलू को फ्रेन्च फ्राइ के आकार में काटें तो पानी में डालते जाईये ताकि आलू काले न पडें और आलू से स्टार्च पानी में निकल जायेगा, 5 मिनिट तक कटे आलू पानी में रहने दीजिये.

आलू को 3-4 बार धोएं ताकि अतिरिक्त स्टार्च सतह से धुल जाए।

अब एक बर्तन में इतना पानी उबलने रख दीजिये, जिसमें कटे हुये आलू डूब सकें, पानी में नमक भी डाल दीजिये, पानी में उबाल आने पर, कटे आलू उबलते पानी में डालिये और पानी में फिर से उबाल आने तक उबलने दीजिये, गैस बन्द कर दीजिये, आलू को 5 मिनिट तक ढक कर रख दीजिये.

10 मिनट के बाद, कॉनफ्लोर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

कढ़ाई गैस पर रखिये, तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल गरम होने पर उसमें आलू डालिये और हल्के तल कर निकाल लीजिये, 5 मिनिट आलू को ठंडा होने दीजिये और तेल को गरम होने दीजिये. फिर से आलू गरम तेल में डाल दीजिये और हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.

नमकीन क्रिस्पी फ्रेन्च फ्राई तैयार हैं.

Music –

Thank you for watching!